ऊर्जा मंत्री भाटी से मिलने पर रोक, मीणा बैठे फुटपाथ पर - Khulasa Online ऊर्जा मंत्री भाटी से मिलने पर रोक, मीणा बैठे फुटपाथ पर - Khulasa Online

ऊर्जा मंत्री भाटी से मिलने पर रोक, मीणा बैठे फुटपाथ पर

जयपुर। किरोड़ी लाल मीणा सिविल लाइन फाटक के पास फुटपाथ पर बैठ गये हैं। किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने सिविल लाइन में घुसने से रोका तो मीणा नाराज हो गये। पुलिस कारण नहीं बता पाई तो किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से भी बात की।लेकिन उसके बाद भी किरोड़ी को सिविल लाइन में घुसने नहीं दिया।जिससे नाराज होकर किरोड़ी लाल मीणा फुटपाथ पर ही बैठ गये।
मंत्री भंवरसिंह भाटी से मिलना चाहता हूं
किरोड़ी अपनी एक कार में बैठ कर जैसे ही सिविल लाइन फाटक को क्रोस किया वैसे ही पुलिस ने उन्हे रोक लिया। किरोड़ी ने बताया कि कार में चार लोग हैं और मंत्री से कुछ बाते करने के लिए उनके आवास जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने परमिशन नहीं होने का हवाला देते हुए मीणा को रोक लिया। पुलिस के इस रवैये से किरोड़ी गुस्साए लेकिन पुलिस ने कार के सामने बैरिकेट लगा दिये। किरोड़ी ने कहा कि वह क्या कोई आतंकवादी हैं कि उन्हे सिविल लाइन इलाके में घूमने से रोका जा रहा है। किरोड़ी ने यहां तक कहा कि पुलिस को मेरे साथ भेज दीजिये मंत्री से मिलकर वह चले जायेंगे लेकिन इस पर भी बात नहीं बनी।जिससे नाराज किरोड़ी ने फुटपाथ पर बैठकर अपना गु्स्सा जाहिर किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26