Gold Silver

बज्जू सांड प्रकरण: मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य मुजरिमों की तलाश

बज्जू संवाददाता तिलाराम. बज्जू में 19 फ रवरी 2022 को आरडी 860 पर एक आवारा सांड के मुंह में अज्ञात व्यक्ति ने किस से खाद्य पदार्थ में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर रख दिया। जिसमें सांड की मृत्यु हो गई जिसमें मुख्य आरोपी कालूराम नायक निवासी जुगत सिंह पुरा को बज्जू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया व अन्य मुजरिम तलाश में अनुसंाधन जारी है। पुलिस की कार्रवाई महा निरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओम प्रकाश आईपीएस तथा योगेश कुमार यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय तथा सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण केंद्र देश में तथा नरेंद्र कुमार पुनिया वृत अधिकारी कोलायत के सुपर विजन में दिनांक इनका रहा विशेष योगदान बलवंत राम मेघवाल थानाधिकारी बज्जू वीरेंद्र सिंह राकेश कुमार सरवन कुमार निर्मल पुनिया आदि।

Join Whatsapp 26