बड़ी खबर निकाय चुनावो में कांग्रेस के खाते में पहली जीत






जैसलमेर। राजस्थान के निकाय चुनाव में सबसे पहले जीत कांग्रेस पार्टी के खाते में गई है. 16 नवंबर को 49 निकायों के लिए मतदान से पहले शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन जैसलमेर नगर परिषद के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ कल्ला की जीत पक्की हो गई. यहां से बीजेपी प्रत्याशी मोहन परिहार के नामांकन वापस लेने के साथ ही प्रदेश के निकाय चुनाव की पहली जीत वो भी निर्विरोध कांग्रेस पार्टी के नाम हो गई. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. सभी 25 सीटों पर कांग्रेस का सुपड़ा साफ करते हुए बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. हालांकि मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए एक सीट पर जीत दर्ज की है. अब निकाय चुनाव में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जीत के दावों के बीच जैसलमेर में इस पहली जीत पर पार्टी कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं.


