
बीकानेर से बुरी खबर , होली पर तबाह हुआ परिवार, मां, बेटा व बेटी की मौत, हत्या की आशंका






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर से बुरी खबर सामने आई है । होली पर महिला व दो बच्चों की एक साथ मौत हुई है । हत्या की आशंका है । घटना जसरासर थाना क्षेत्र के कुचोर अगूणी की बताई जा रही है। मृतका का नाम 25 वर्षीय शायरी पत्नी श्योपत विश्नोई/पुत्री झंवरीलाल बताया जा रहा है। शायरी की 5 वर्षीय पुत्री हिमांशी व ढ़ाई वर्षीय पुत्र योगेश की भी मौत हो गई। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
मृतका शायरी के पीहर पक्ष की तरफ से उसके पति श्योपत, ससुर, ननद आदि कुल 6 जनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।प्रताड़ना का भी आरोप है। पुलिस हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
ये था घटनाक्रम
सुबह जसरासर पुलिस को घटना की सूचना मिली। थानाधिकारी देवीलाल सहारण, एएसआई रामवतार सहित पुलिस टीम शायरी के ससुराल पहुंची। कुंड में से महिला व दोनों बच्चों को निकाला गया। दोनों मृत पाए गए। मौके पर विभिन्न तकनीकी टीमें बुलाई गई। शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
पीहर पक्ष का ये है आरोप: आरोप है कि ससुराल वालों ने शायरी व उसके दोनों बच्चों को जहर खिलाकर मार दिया। बाद में शव कुंड में डाल दिए।


