आजाद क्लब के भूखंड़ों को मिले नीलामी से आजादी - Khulasa Online आजाद क्लब के भूखंड़ों को मिले नीलामी से आजादी - Khulasa Online

आजाद क्लब के भूखंड़ों को मिले नीलामी से आजादी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भीनासर स्थित आजाद चौक में निगम की ओर से हो रही भूखंड नीलामी का स्थानीय लोगों और क्लब के सदस्यों ने विरोध दर्ज करवाते हुए निगम परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त ए एच गौरी से वार्ता कर इस नीलामी को रोकने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस भूमि का नीलामी निगम की ओर से की जा रही है। इसका सीधा जुड़ाव न केवल राष्ट्रीय पर्व बल्कि धार्मिक पर्वों से है। यहां लोग देश की आजादी का जश्न तिरंगा फहरा कर मनाते है,तो होली के दिन होलिका दहन कर अपनी आस्था को प्रकट करते आ रहे है। अगर भूमि की नीलामी होती है तो सीधा लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिव गहलोत ने बताया कि आजादी के समय से ही भीनासर में आजाद क्लब के अधीनस्थ करीब 5 भूखण्डों की भूमि हैं। जहां अनेक प्रकार धार्मिक,सामाजिक आयोजन होते है। यहां आसपास के लोग भ्रमण करने,खेलने भी आते है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की नीलामी प्रक्रिया को रोका जाता रहा है। इसको देखते हुए 4 और 9 फरवरी को होने वाली इस भूमि की नीलामी रोकी जाएं। ऐसा न होने की स्थिति में मजबूरन आन्दोलन करना पड़ेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26