पार्षद प्रत्याशी के पुत्र से मारपीट, नवनिर्वाचित पार्षद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khulasa Online पार्षद प्रत्याशी के पुत्र से मारपीट, नवनिर्वाचित पार्षद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khulasa Online

पार्षद प्रत्याशी के पुत्र से मारपीट, नवनिर्वाचित पार्षद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चिड़ावा। शहर के वार्ड 12 में पार्षद प्रत्याशी के पुत्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने नवनिर्वाचित पार्षद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्टदी है।जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 12 निवासी पुष्पेंद्र नेहरा ने रिपोर्ट दी।जिसमें बताया कि उनके पिता हवासिंह नेहरा ने पार्षद का चुनाव लड़ा था। जिसका पोलिंग एजेंट जितेंद्र मान था। पोलिंग एजेंट जितेंद्र शनिवार रात को घर आ रहा था। इस बीच रास्ते में अमित कुमार मिला। जो कि जितेंद्र से उलझने लगा। जितेंद्र ने प्रत्याशी के पुत्र पुष्पेंद्र को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुष्पेंद्र मौके पर आया। जहां अमित ने मारपीट शुरू कर दी। रॉड से सिर, पैर पर वार किए। आस-पड़ौस के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाने के प्रयास किए। इस बीच प्रत्याशी हवासिंह के खिलाफ मैदान में उतरे रजनीकांत भी अपने साथी संदीप, रजत के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी पत्थर मारने शुरू कर दिए। पुलिस ने अमित, रजनीकांत, संदीप और रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच एसआइ रामदेव गठाला कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26