समाज में बदलाव के लिए युवाशक्ति आगे आये- श्री रविशेखर मेघवाल - Khulasa Online समाज में बदलाव के लिए युवाशक्ति आगे आये- श्री रविशेखर मेघवाल - Khulasa Online

समाज में बदलाव के लिए युवाशक्ति आगे आये- श्री रविशेखर मेघवाल

 

बीकानेर/राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा समाज के गरीब और शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए कि गई नई पहल का असर अब मेघवाल समाज में दिखने लगा है राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविशेखर मेघवाल आज विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने पहंुचे तब उनके द्वारा शुरू की गई कमजोर व शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए गांव मोटावतान में बदलाव दिखने लगा। आज गांव मोटावतान में अमोलखराम चिनिया और सांवराराम जी चन्दल के पुत्र और पुत्री की शादी में बच्चों की शिक्षा के लिए सर्वसमिति से 500 रूपयें अलग से गांव की कमेटी को भेंट किये हाल ही में श्री रविशेखर मेघवाल ने सर्वसमाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए अपने संगठन के माध्यम से पहल करते हुए शादी-विवाह या अन्य पारिवारिक आयोजनों में समाज को एक अच्छी दिशा देने के लिए 500 रूपयें शिक्षा हेतु रखने का जो प्रस्ताव रखा था उसको लेकर मेघवाल समाज में आम लोगो में शिक्षा को लेकर जागृति दिखने लगी है। आज मोटावतान गांव में मेघवाल समाज की शादी में पहुंचे श्री रविशेखर मेघवाल ने समाज की जाजम पर समाज के लोगो के साथ चर्चा करते हुए कहां की वर्तमान समय में हम सभी शादी-विवाह अतिथि सेवा, दान-दहेज और बाहरी चमक-धमक दिखाने के लिए जितना पैसा खर्च करते है उस पैसे में से केवल मात्र 500 रूपये शिक्षा को लेकर अगर सहयोंग करें तो निश्चित रूप से आने वाले समय में सर्वसमाज के लिए यह पहल प्रेरणा का विषय बनेगी। आज मोटावतान गांव में अमोलखराम चिनिया और सांवराराम जी चन्दल ने समाज सेवा के प्रति नई शिक्षा पहल पर जो 500 रूपये का सहयोग कर समाज के जाजम पर संदेश दिया गया उसके लिए श्री रविशेखर मेघवाल के साथ तमाम लोगो ने प्रशंसा कि। श्री रविशेखर मेघवाल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बाबा साहेब को आदर्श मानते हुए जो सपना हम सभी ने देखा है उस सपने को आज मोटावतान गांव में दोनो परिवारों ने जो प्रेरणादायक कार्य किया है उसे पुरे समाज को एक साकारात्मक संदेश जायेगा श्री रविशेखर मेघवाल ने कहां उनके संगठन का उदेश्य सर्वसमाज के लिए है लेकिन बदलाव चूकिं खुद के घर से होना चाहिए इसलिए उन्होने शुरूआर मेघवाल समाज से कि है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा इस पहल को आमजन तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका काफी मायने रखेगी, इसलिए सामाजिक बदलाव के लिए युवा आगे आए, श्री रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुए कहा की इस संगठन का उदेश्य आमजन के बीच उन मुद्दो पर सोचने के लिए मजबुर करना है जो हमारे समाज पर नाकारात्मक प्रभाव डालते है, श्री रविशेखर मेघवाल ने समाज की युवा पीढी से चर्चा करते हुए कहा की आज के दौर में युवाओं का अध्ययन करना बहुत जरूरी है क्योंकि अध्ययन से न केवल युवाओं का सर्वागीण विेकास होगा बल्कि वे मन, बुद्वि और बल के प्रयास से समाज के विकास के लिए कर्मठ प्रयास भी करेगे।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26