Gold Silver

बाबा रामदेव जी का जागरण आज सादुल कॉलोनी व दिनांक 4 सितंबर को नागणेची मंदिर के आगे

खुलासा न्यूज़ । बाबा रामदेव जी का जागरण आज सादुल कॉलोनी व दिनांक 4 सितंबर को नागणेची मंदिर के पास होगा आयोजन ।  बीकानेर में भादवा लगने के साथ ही बीकानेर में जागरण का डोर फिर से शुरू हो गया भादवा लगने के साथ ही बीकानेर में बाबा रामदेव से भक्तों में उत्साह उमंग नजर आने लगा है वही बीकानेर गली मोहल्ला मैं बाबा रामदेव जी के भजनों का गुणगान नजर आ रहा है आज इसी क्रम में सादुल कॉलोनी सेवा समिति द्वारा बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण सादुल कॉलोनी पार्क श्री राम हॉस्पिटल के पास रात्रि 9:00 बजे से आयोजित होगा जिसमें श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार अपने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे इसी के साथ दिनांक 4 सितंबर को पवन पुरी स्थित नागणेची माता मंदिर के आगे बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण आयोजित होगा जिसमें श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार अपने स्वर लहरिया बिखरेगी

Join Whatsapp 26