विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर अवादा फाउंडेशन ने वितरित किए 1001 पौधे, - Khulasa Online विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर अवादा फाउंडेशन ने वितरित किए 1001 पौधे, - Khulasa Online

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर अवादा फाउंडेशन ने वितरित किए 1001 पौधे,

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर अवादा फाउंडेशन ने वितरित किए 1001 पौधे
खुलासा न्यूज़ । ग्राम भरुखीरा में हुआ आयोजन, ग्रामीण उमड़े –
बीकानेर। इन दिनों बीकानेर जिले में अवादा फाउंडेशन अपने सामाजिक क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के लिए जाना जाने लगा है, जहां कहीं भी सृजनात्मक कार्य हो, सामाजिक सरोकार हो अवादा फाउंडेशन का नाम बड़ी इज्जत एवं सम्मान के साथ लिया जाता है।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस कड़ी में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर ग्राम भरुखीरा में सीएसआर प्रबन्धक मनीष पाण्डे की अगुवाई एवं कृष्ण कुमार वर्मा के कोर्डिनेटिंग में बीकानेर के नजदीकी ग्राम भरुखीरा में 1001 औषधीय एवं फलदार पोधों का वितरण किया गया इसके साथ ही स्थानीय राजकीय विद्यालय में सैंकड़ों की तादाद में पौधारोपण भी किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी तादाद में हिस्सेदारी निभाई, पौधे वितरण के दौरान ग्रामीण उमड़ पड़े, ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस मौके पर समीर कुमार सिंह, अलपेश प्रजापति, देवेश कौशिक, रोहित सिंह, भंवरपाल सिंह, अजय चौधरी, अरविंद अग्रवाल, जसवंतसिंह, करण सिंह, लक्ष्मण राम, मुकेश, राकेश, सूरज, ओंकार सिंह सहित समूह के एवं बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26