
बीकानेर/ सरपंच का ऑडियो वायरल, गांव में तनाव का माहौल






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ के गांव उदरासर के नारकानो जोहड़ में मृत पशु डालने पर सरपंच की बात पर गांव में तनाव का माहौल है और सरपंच किसनाराम गोदारा का ऑडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन देते हुए सरपंच पर पीने के पानी को दूषित करने का आरोप लगाया है। सरपंच व ग्रामीणों के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच तनातनी का माहौल है और ग्रामीण रामदास स्वामी, सहीराम प्रजापत, केशु सोनी, हड़मान गोदारा, गोपाल गोदारा, पेमाराम धतरवाल ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। विदित रहे कि क्षेत्र के लगभग हर गांव में मृत पशु गिराने के स्थान पर विवाद चल रहा है और कई गांवो में तो इसके कारण विवाद उठ खड़े हुए हैं।


