
सावधान! बीकानेर के इन क्षेत्रों में खतरा, कुंभकर्णी नींद में जिम्मेदार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में ही डेंगू का प्रकोप जबर्दस्त है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नत्थूसर बास, एमएम ग्राउंड के पीछे, जवाहर नगर, जस्सूसर गेट, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, कुम्हारों का मोहल्ला, जयनारायण व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, शहर के परकोटे वाले क्षेत्र से बड़ी संख्या में डेंगू के रोगी आ सामने आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकोलायत, नोखा व पूनरासर में भी रोगी मिले हैं। शनिवार को ही श्रीकोलायत, जयनारायण व्यास कॉलोनी, टीबी हॉस्पिटल व शिवबाड़ी में डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। हकीकत ये है कि बीकानेर में हर कहीं डेंगू के रोगी नजर आ रहे हैं। सुखद तथ्य है कि डेंगू से मौत नहीं हो रही है और कुछ दिन तेज बुखार के साथ रोगी ठीक भी हो रहे हैं। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या तो कम हो गई लेकिन डेंगू ने अपने डंक से शिकार बढ़ा लिए हैं। सिस्टम अभी कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। डेंगू अनकंट्रोल हो रहा है।


