
सावधान! बीकानेर / होली पर शराबियों की खैर नहीं!, गृह विभाग ने जारी किए आदेश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। यह खबर सावधान करने वाली है। इस होली पर शराबियों की खैर नहीं। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर अब पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
कोरोना में लगी ब्रेथ एनालाइजर पर रोक हटी है। सरकार ने यातायात पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर की अनुमति दी है। अभी-अभी गृह विभाग ने आदेश जारी किए है।


