Gold Silver

सावधान! बीकानेर में मिल रही है मिलावटी व ज़हरीली मिठाइयाँ, पंधारी के लड्डू, मोती पाक करवाए नष्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । यह खबर आपको अलर्ट करने वाली है । निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत चलाए गए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत बीकानेर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा जयपुर रोड़ स्थित माँ पूर्णा गिरी स्वीट्स दुकान पर औचक निरीक्षण कर जांच की गई। दुकान में दूषित व पुराने पड़े करीब 35 किलो लड्डू मिले जिन्हें तत्काल नष्ट करवाया गया साथ ही दूषित अवस्था में मिले पंधारी के लड्डू, जलेबी, कलाकंद, मावा बर्फी व मोती पाक भी नष्ट करवाई गई। इस प्रकार दल ने कुल 45 किलो मिठाइयाँ नष्ट करवाकर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होने से बचा लिया।

Join Whatsapp 26