
पिस्तौल के दम पर नर्सिंगकर्मी से लूट की कोशिश,फैली दहशत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत बंदूक के दम पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। मामला आडसर बास का है। पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नर्सिंगकर्मी धनराज पांडिया ने पुलिस को बताया है कि वो रात को घर लौट रहे थे तो रास्ते में चिपडऩाथ बगीची के पास दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया। इन युवकों ने पिस्तौल दिखकर पांडिया से रुपए लूट का प्रयास किया। उनके पास रुपए नहीं थे तो मोटर साइकिल ही छीनने लगें। जैसे तैसे मोटर साइकिल भी बचाई और चिल्लाने पर दोनों बाइक की चाबी लेकर भाग गए। इस दौरान पांडियां के शरीर पर चोट भी आई। उन्होंने रात को ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद से पुलिस मौका मुआयना करके अज्ञात युवकों को ढूंढ रही है। लूट का प्रयास करने वाले दोनों लुटेरों की उम्र पांडिया के अनुसार 35 से 40 के बीच की थी। दोनों युवकों में एक ने काले रंग की कम्बल ओढ़ रखी थी और एक ने सफेद रंग की कम्बल ओढ़ रखी है। कस्बे में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की चर्चा भी बाजार में चल पड़ी है।
कस्बे में डर व दहशत का माहौल
श्रीडूंगरगढ़ में आए दिन अवैध हथियारों के दम पर लूटपाट की खबरों के बीच आम आदमी में अब डर व दहशत का माहौल है। जिलेभर में अवैध रूप से हथियार रखने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। बीकानेर शहर में पुलिस ने कई लोगों को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने पास हथियार रखे हुए हैं। शनिवार रात की घटना के बाद से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस पर दबाव बढ़ गया है।


