बंदूक की नोक पर 24 वर्षीय युवती के अपहरण का प्रयास

बंदूक की नोक पर 24 वर्षीय युवती के अपहरण का प्रयास

बंदूक की नोक पर 24 वर्षीय युवती के अपहरण का प्रयास

खुलासा न्यूज़। अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 20 एपीडी की एक महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और अपहरण करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि 20 एपीडी की 24 वर्षीय महिला ने बताया कि 18 एपीडी निवासी चमकौर सिंह पुत्र जगरूप सिंह उसका परिचित है। आरोपी पिछले दो महीने से उसे तंग और परेशान करता है। 4 मई की शाम करीब 4 बजे आरोपी ने उसे फोन कर उसके अपहरण की धमकी दी और धमकी देने के बाद वह उसके घर के सामने बार-बार चक्कर निकालने लग गया।

महिला ने पुलिस को बताया कि 4 मई शाम लगभग 7 बजे चमकौर सिंह और ज्योति दो-तीन अन्य व्यक्तियों के साथ उसके घर में आए और उसके अपहरण का प्रयास किया। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे बालों से पड़कर घसीटते हुए उसे जातिसूचक गालियां भी निकाली। जब महिला ने शोर मचाया तो महिला की मां उसे छुड़वाने के लिए आई। आरोपियो ने महिला की मां को जान से मारने की नीयत से उनका गला भी दबाया। महिला ने आरोप लगाया है कि चमकौर सिंह नशे के प्रवृति का है और जब अन्य लोग उसे छुड़वाने के लिए आए तो चमकौर सिंह ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर जान से भी करने की धमकी दी। एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |