
गाड़ी टच होने की बात को लेकर जान.से मारने की नियत से लोहे के सरिये से किया हमला






बीकानेर। गाड़ी टच होने की बात को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में तजेन्द्र सिंह ने कुम्भाराम और धर्माराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एनएच-62 एसआर पेट्रोल पंप के पास मलकीसर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपिायों ने गाड़ी टच होने की बात को लेकर उसके साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की नियत से सिर में लोहे की रोड से व व्हील पाना से मारा। जिससे उसका सिर फट गया। आरोपियों ने इस दौरान उसकी गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


