124 शिक्षाधिकारियों को मिली पोस्टिंग, एक ने पदोन्नती लेने से किया मना - Khulasa Online 124 शिक्षाधिकारियों को मिली पोस्टिंग, एक ने पदोन्नती लेने से किया मना - Khulasa Online

124 शिक्षाधिकारियों को मिली पोस्टिंग, एक ने पदोन्नती लेने से किया मना

बीकानेर। तीन महीने पहले जिन शिक्षा अधिकारियों को परमोशन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया, उन्हें अब पोस्टिंग दी गई है। इसी आदेश में रीट में पंद्रह हजार केंडिडेट्स को नियुक्ति देने वाले सहायक निदेशक का तबादला प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय से बाडमेर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार शाम ये लिस्ट जारी की, जिसमें सभी 124 अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है, हालांकि पदोन्नत होने वाले अधिकारी 131 है। दरअसल, कुछ अधिकारी तीन महीने की अवधि में ही रिटायर हो गए, जबकि एक ने पदोन्नति लेने से ही मना कर दिया। शिक्षा विभाग ने इस पदोन्नति से मिले अधिकारियों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद पर लगाया है। हाल ही में जिन 57 तहसीलों में ब्लॉक कार्यालय खोले गए थे, वहां पर इन अधिकारियों को भेजा गया, ताकि स्कूलों का सही संचालन हो सके।

बीकानेर में हुआ बदलाव

बीकानेर में अधिकारियों को इधर उधर किया गया है। यहां टीटी कॉलेज में कार्यरत रामगोपाल शर्मा को सिरोही के रेवदर में पोस्टिंग दी गई है। वहीं टिडियासर चूरू से श्रवण महर्षि को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है, जबकि सुलेखा स्वामी को डाइट का प्रिंसिपल बनाया है। माया बेजड़ को नोखा तथा ओम प्रकाश प्रजापत को खाजूवाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
दो अधिकारी बीकानेर में

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में पहले से काम कर रहे अरविन्द व्यास को वहीं पर पोस्टिंग मिली है। व्यास को उप निदेशक पद के विरुद्ध पोस्टिंग दी गई है। वहीं तोलियासर श्रीडूंगरगढ़ में पदस्थापित गजानन्द सेवग को अब अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के रूप में पोस्टिंग दी गई है। रीट की भर्ती कराने वाले किशनदान चारण को बीकानेर से बाहर भेजा गया है। पिछले कई महीनों से चारण इस काम में दिनरात लगे हुए थे, उम्मीद थी कि उन्हें निदेशालय में ही पोस्टिंग मिल जाएगी ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26