जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों पर हमला, कुल्हाड़ी और लाठी से किया वार - Khulasa Online जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों पर हमला, कुल्हाड़ी और लाठी से किया वार - Khulasa Online

जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों पर हमला, कुल्हाड़ी और लाठी से किया वार

जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों पर हमला, कुल्हाड़ी और लाठी से किया वार चूरू। राजगढ़ तहसील के अमरपुरा गांव में शाम खेत में गए युवक पर परिवार के ही लोगों ने जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान बीच बचाव करने गए छोटे भाई से भी मारपीट की गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल हालत में दोनों युवकों को राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को डीबी अस्पताल रैफर किया गया। अस्पताल में घायल युवक अमरपुरा निवासी बंशीलाल ने बताया कि वह गाड़ी चलाता है। शाम गाड़ी लेकर आया था। तभी वह बाइक लेकर खेत में गया था, जहां परिवार के भजनलाल, किशना देवी और नरेश खेत में पहुंचे और लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की सूचना पड़ोसी खेत के युवक ने फोन कर घर पर दी। जिस पर छोटा भाई राकेश भी खेत गया, जहां बीच बचाव करने पर तीनों लोगों ने मिलकर राकेश पर भी हमला कर दिया। घायल हालत में परिजन बंशीलाल और राकेश को राजगढ़ के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों भाइयों के सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद चूरू रेफर किया गया। डीबी अस्पताल में दोनों घायलों को इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26