देर रात फिर जारी हुई तबदला सूची, आईपीएस और आईएएस के किए ट्रांसफर - Khulasa Online देर रात फिर जारी हुई तबदला सूची, आईपीएस और आईएएस के किए ट्रांसफर - Khulasa Online

देर रात फिर जारी हुई तबदला सूची, आईपीएस और आईएएस के किए ट्रांसफर

देर रात फिर जारी हुई तबदला सूची, आईपीएस और आईएएस के किए ट्रांसफर जयपुर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार लगातार फील्ड अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात राज्य सरकार ने 9 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईएएस महावीर प्रसाद मीणा को कोटा कलेक्टर लगाया है। वहीं आईएएस ओम प्रकाश बुनकर का ट्रांसफर राजस्थान राज्य भंडारण निगम के एमडी पद पर किया है। सरकार ने देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इसमें सरकार ने एसओजी-एटीएस के एडीजी को बदल दिया है। अब आईपीएस अमृत कलश को एसओजी-एटीएस की कमान सौंपी गई है। आईपीएस अशोक राठौड़ एडीजी एसओजी-एटीएस पद से हटाकर एडीजी सर्तकता के पद पर लगाया गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार एक ही पद पर तीन साल से ज्यादा समय तक रहने वाले अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। आईपीएस अशोक राठौड़ एडीजी एसओजी-एटीएस के पद पर पिछले तीन साल थे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26