Gold Silver

जान से मारने की नियत से कर दिया कुल्हाडी से हमला

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के बज्जू थाना में नीलम देवी पत्नी मुकेश खिमशीपुर ने ने थान में रिपोर्ट दी कि देर रात्रि को मुकेश ने सोए हुए रामदास के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया उसकी नियत रामदास को जान से मारने की तथा इसलिए उनके गले में मारी जिससे उसका गला कट गया तथा मुंंह पर काफी चोटे लगी एक हाथ की अंगुली काट दी तथा अंधेरे में भाग गया। नीलम ने बतया कि तब में भागकर पड़ौसी के यह भाग कर दिया तथा गाड़ी करके रामदास को बज्जू अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसे पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया। मुकेश ने रामदास को जान से मारने की नियत से ही कुल्हाड़ी से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26