जीप के ड्राईवर को आई झपकी जा भिड़े सेना के ट्रक से 6 जने घायल - Khulasa Online जीप के ड्राईवर को आई झपकी जा भिड़े सेना के ट्रक से 6 जने घायल - Khulasa Online

जीप के ड्राईवर को आई झपकी जा भिड़े सेना के ट्रक से 6 जने घायल

श्रीगंगानगर । जिले के गांव छह वी धनूर से मलेर कोटला में होने वाले दीवान के लिए रवाना हुए एक ही मोहल्ले के कुछ लोगों को यह बिलकुल भी अनुमान नहीं था कि लौटते समय चालक की एक गलती उन्हें अस्पताल पहुंचा देगी।
पीर की दरगााह पर माथा टेका और सभी के भले की कामना की। वहां से लौटते समय हुए हादसे ने सभी को अस्पताल पहुंचा दिया। हाईवे पर दौड़ती सवारियों से भरी यह जीप अचानक सामने से आ रहे सेना के ट्रक से जा टकराई। हादसे में जीप में सवार दस में छह लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
ड्राइवर को आ गई झपकी
गांव चौदह क्यू के पास अचानक जीप अपने रास्ते पर चलते-चलते सामने आ रहे सेना के ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद तो जैसे कोहराम ही मच गया। हादसे में जीप सवार छह लोग घायल हो गए। पता चला कि जीप चलाने वाले ड्राइवर को एकदम झपकी आ गई, जिसके कारण जीप का स्टेयरिंग घूम गया और सामने से आ रहे सेना के ट्रक से जा टकराई। यहां किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।
सेना के जवानों ने ही घायलों को संभाला
सेना के ट्रक में टक्कर मारने वाली जीप में सवार घायलों को उसी ट्रक में मौजूद सेना के जवानों ने ही संभाला। उन्होंने एंबुलेंस 108 को कॉल करके बुलवाया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो को श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। घायलों में दस वर्ष का एक बालक भी शामिल है। जीप में सवार चालक अरायण का रहने वाला है जबकि शेष सभी घायल गांव छह वी धनूर के निवासी हैं। चालक ने बताया कि वह गांव धनूर से मलेर कोटला पीर की दरगाह पर माथा टेकने के लिए गए थे। लौटते समय उसे झपकी आ गई और जीप सामने से आ रहे सेना के ट्रक से जा टकराई। भिड़ंत में दोनो वाहनों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा । जीप चालक और सवारियों को सिर और हाथों में चोटें आई । इन्हें एंबुलेंस 108 की सहायता से सरकारी अस्पताल लाया गया।
ये हुए घायल
हादसे में जीप चालक गांव अरायण निवासी श्रवण राम के पैर में तथा गांव धनूर की रवीना पत्नी जसविंदर सिंह के हाथों में फ्रेक्चर होने पर उन्हें जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। अन्य घायलों में सुखविंद्र कौर पत्नी बिकर सिंह, सर्वजीत कौर पत्नी मंगल सिंह, जसवंत कौर पत्नी गुरदीप सिंह व दस वर्षीय बालक गुरविंदर सिंह पुत्र सुखराज सिंह शामिल हैं । इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26