बीकानेर: देर रात युवक के घर पर लाठी डंडों से हमला, घटना हुई सीसीटीवी में कैद

बीकानेर: देर रात युवक के घर पर लाठी डंडों से हमला, घटना हुई सीसीटीवी में कैद

बीकानेर। शहर में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।बीती रात को पुरानी गिन्नाणी में कुछ बदमाशों ने एक घर पर हमला करके क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुरानी गिन्नाणी निवासी परिवादी ने बताया कि हमलावर उसकी पत्नी पर गलत नजर रखते हैं और आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। अपनी रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसने सागर सोलंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस बात से गुस्साए सागर ने बीती रात करीब एक बजे अपने साथियों के साथ उसे मारने पहुंचा। इन सभी के हाथों में लाठियां और सरिए थे। सभी बदमाशों ने उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। शोर सुनकर आस-पास के लोगों के हल्ला मचाया तो आरोपी मौके पर से भाग गए। वारदात घर के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है‌। सदर पुलिस ने परिवादी की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक तनेराव सिंह को सौंपी है।
देखें वीडियो

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |