बीकानेर: बारिश में भीग रहे हैं, तो सावधान, आंखों में हो सकता है यह रोग - Khulasa Online बीकानेर: बारिश में भीग रहे हैं, तो सावधान, आंखों में हो सकता है यह रोग - Khulasa Online

बीकानेर: बारिश में भीग रहे हैं, तो सावधान, आंखों में हो सकता है यह रोग

बीकानेर. मानसूनी बरसात से जहां गर्मी से राहत मिल रही है तथा मन को सुकून मिल रहा है। वहीं कई लोग बरसाती पानी से आंखों की बीमारी की चपेट में भी आ रहे हैं। इस समय पीबीएम के नेत्र चिकित्सालय में मरीजों की संख्या अचानक ही बढ़ गई है। आउटडोर में इस समय जितने नेत्र रोगी आ रहे हैं। उसमें 70 प्रतिशत बरसाती पानी से भीगने की बात कह रहे हैं। इनमें एडिनो वायरस कंजक्टिवाइटिस (आइ फ्लू) का संक्रमण नजर आ रहा है। यह पहला मौका है, जब अस्पताल के आउटडोर बड़ी संख्या में आइ फ्लू के मरीजों से ठसाठस हैं। इसमें अधिकांश मरीज एक ही परिवार के भी हैं, जाे संक्रमित हुए हैं। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अगर परिवार में किसी एक सदस्य की आंख में दिक्कत है, तो कई दिनों तक उसके संपर्क से दूर रहें। स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आने वाले लोग भी आंखों की बीमारी लेकर आ रहे हैं। बरसात के बाद कन्जक्टिवाइटिस (आई फ्लू) से लोग प्रभावित हाेने लगते हैं। गत एक सप्ताह से आइ फ्लू से प्रभावितों का आना जारी हो गया है। नेत्र चिकित्सालय के आउटडोर में मरीजों का पंजीकरण देखें, तो 70 प्रतिशत रोगी आइ फ्लू से पीडि़त मिल रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि एक प्रकार से आउटडोर में आना वाला हर दूसरा मरीज आई फ्लू की शिकायत लेकर आ रहा है। स्थिति यह है कि सुबह 8 बजे आउटडोर खुलने से पहले ही मरीजों की लाइन लग जाती है। यहीं स्थिति चिकित्सकों के निजी क्लीनिकों पर भी नजर आ रही है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26