
सिलाई कर रही पत्नी पर कैंची से हमला,मामला दर्ज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में घर पर सिलाई कर रही पत्नी के साथ मारपीट करने व कैंची व सिलाई मशीन से हमला किया है। बिग्गा बास निवासी 30 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए श्री थाने में परिवाद दिया कि जब वह 6 मई को घर पर सिलाई मशीन से सिलाई कर रही थी उसी वक्त उसका पति जगदीश प्रजापत निवासी नोखा हाल निवासी बिग्गा बास आया और उसके साथ मारपीट की तथा सिलाई मशीन वह पास में पड़ी कैंची से उस पर हमला कर दिया बाद में पड़ोसियों द्वारा उसको श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


