Gold Silver

कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी, पार्टी को मजबूत करेंगे

श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार अलग अलग जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को देकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सोमवार को भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के मोमासर मंडल अध्यक्ष धनराज सोनी द्वारा 21 सदस्यों की अपनी मंडल कार्यसमिति का गठन किया गया है। सोनी ने बताया कि पार्टी जिलाध्यक्ष तारांचद सारस्वत एवं ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ के परामर्श के अनुसार मंडल महामंत्री पद पर राजूराम नाई व रामकिशन स्वामी कोए मंडल उपाध्यक्ष पद पर अशोक सारणए चांदाराम सुथारए नत्थाराम साऊ कोए मंत्री पद पर रिछपाल राईकाए किशनाराम सुथारए शंकर भार्गवए मेघराज प्रजापत कोए कोषाध्यक्ष पद पर विक्रम सोनी को मनोनीत किया गया है। इनके अलावा राधेश्याम स्वामी को मीडिया प्रभारीए इंद्राज आचार्य को प्रचार प्रसार मंत्रीए कालूराम प्रजापत को कार्यालय प्रभारी एवं कैलाश लखाराए हिम्मतनाथए अर्जुननाथए राजू नाईए बाबूलाल भार्गवए सोहनलाल कनडवालए कालूराम सहूए बाबूलाल सुथार को कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।

Join Whatsapp 26