विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान, राजस्थान सहित 5 राज्यों में तैयारी पूरी

विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान, राजस्थान सहित 5 राज्यों में तैयारी पूरी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों का जल्द ही ऐलान कर सकता है। निर्वाचन आयोग गत 2 महीनों से राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों का दौरा कर रहा है। चुनाव आयोग काफी समय से 5 राज्यों विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है। माना जा रहा है कि 9 अक्टूबर को आयोग इन राज्यों में चुनावों का ऐलान कर सकता है। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस, बीआरएस समेत सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है।
चुनाव आयोग जल्द करेगा तारीखों का ऐलान
तय कार्यक्रम के इनुसार चुनाव आयोग इस महीने इन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐालन कर सकता है। आयोग अगस्त में मिजोरम और छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। इसके बाद सितंबर में मध्य प्रदेश और राजस्थान का दौरा किया। चुनाव आयोग अब इस हफ्ते तेलंगाना का दौर कर रहा है।
इन पांच राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तैयारियों की निगरानी के लिए कल तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचा। 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होने जा रहा है। वहीं, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा और तीन अन्य राज्यों का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है। 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश , राजस्थान (200 सदस्यीय विधानसभा) और तेलंगाना (119 सदस्यीय विधानसभा) में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |