Gold Silver

खुलासा में खबर प्रसारित होते ही हुआ असर आज बच्चो के टीके फुल

बीकानेर। 15 से 17 साल के बच्चों को वेक्सीन लगाने के आदेश सरकार ने कर दिये लेकिन शुक्रवार को जिले में स्टॉक कम होने के कारण बच्चों के इस भरी सर्दी व बारिश में अलग अलग सेंटरों पर घुमना पड़ा। इस समस्या को लेकर खुलासा न्यूज ने तुरंत खबर लगाकर प्रशासन को अलर्ट किया और सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा से बात की तो उन्होने बताया कि स्टॉक कम होने के कारण यह समस्या आई है। इस पर मीणा ने तुरंत एक्शन लिया और शनिवार को पूरी मात्रा में स्टॉक मिला है और बच्चे उत्साह से टीकाकरण करवा रहे है।

Join Whatsapp 26