30 हजार कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां देने की कवायद शुरू - Khulasa Online 30 हजार कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां देने की कवायद शुरू - Khulasa Online

30 हजार कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां देने की कवायद शुरू

जयपुर. बीसूका जिला उपाध्यक्ष पद पर प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से कांग्रेस के अंदर सकारात्मक संदेश गया. अब अन्य महकमों में जिला स्तर पर सियासी नियुक्तियों का दौर जारी, ऐसी करीब 30 हजार नियुक्तियों की बात की जा रही। जिला स्तर पर प्रभावी नियुक्तियों में कांग्रेस के नेताओं की ताजपोशी की जा रही। बीसूका इसका प्रबल उदारहन सामने है। जिलेवार ऐसी करीब 85 समितिया है जहां कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही रही। राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस संगठन के नेताओ की लिस्ट बनने का काम जारी है। करीब 30 हजार नियुक्तियों को लेकर कवायद जारी है। इन जिला स्तरीय समितियों में नियुक्तियों का दौर जारी है।

जिला स्तर पर करीब 65 समितियों और उपखण्ड व तहसील स्तर पर लगभग 20 समितियों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां दी जा रही है। सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के प्रयास है कि समर्पित कार्यकर्ता या नेता नियुक्तियों में शुमार होना चाहिए, चाहे वो किसी भी गुट का क्यों ना हो।

जिला स्तरीय समितियां
सेटेलाइट अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के संबंध में गठित समिति
जीन अभियांत्रिकी उत्पादों के वाणिज्य उपयोग के लिए समिति
हथकरघा समितियों और बुनकरों की सहकारी समितियों के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार समिति
संयुक्त उपचार संयत्रों के संचालन और संधारण के लिए प्रबोधन समितियां

जिला स्तरीय निगरानी-समीक्षा समिति (समेकित बाल विकास सेवाएं)
बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति
निगरानी समन्वयन और अपीलेंट क्रियान्वयन समिति
गाइड ट्रेनिंग कोर्स और गाइडों के लिए चयन समिति
जिला लोक शिक्षा समिति (कोटा को छोड़कर)
जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
जिला स्तरीय कौशल और आजीविका विकास समिति
ऊंट विकास के लिए पर्यवेक्षण और मॉनिटरिंग समिति
जिला स्तरीय राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी
प्रधानमंत्री पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम जिला समिति
जिला स्तरीय समीणा एवं संचालन समिति
डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप (रसायन दुर्घटनाएं)
आत्मा मैनेजमेंट (एएमसी) कमेटी
जिला स्तरीय मत्स्य विकास अभिकरण
आवंटन सलाहकार समिति (नगरीय क्षेत्र)
आवंटन सलाहकार समिति (ग्रामीण क्षेत्र)
अभयारणओं को लेकर क्रियान्वयन समिति
जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति
छात्रावास संचालन समिति
जिला विधिक सेवा अधिकरण
जिला विधिक चेतना समिति
मॉनिटरिंग और परामर्शदात्री समिति
जिला स्तरीय औद्योगिक समिति
जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति
जिला स्तरीय कृषि समिति
जिला स्तरीय जल वितरण समिति
जिला पर्यटन विकास समिति
जिला स्तरीय मेला समिति
जिला स्तरीय स्टीयरिंग समिति
जिला दिव्यांगता समिति
शहरिया विकास समिति
यातायात सलाहकार समिति
जिला क्रीड़ा परिषद
जिला युवा बोर्ड
संभाग स्तरीय जल वितरण समिति
जिला महिला सहायता समिति
जिला स्तरीय सतर्कता समिति
जिला स्तरीय समन्वय समिति
जिला स्तरीय निष्पादक समिति
राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन
जिला स्वच्छता मिशन
माडा लघु खण्ड विकास समिति
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
जिला प्रबंधन टीम

उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय समितियां
उपखण्ड स्तरीय अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गठित समिति
उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
ग्रामीण, शहरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिटी डिस्पेंसरी, राजकीय चिकित्सालय पर गठित समिति
ब्लॉक लोक शिक्षा समिति जिलों के 244 ब्लॉक पर (कोटा जिले को छोड़कर)
उपखण्ड स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति
मॉनिटरिंग और परामर्शदात्री समिति
उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति
तालुका विधिक चेतना समिति
तालुका विधि सेवा समिति
उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति
छात्रावास विकास एवं प्रबंधन समिति
उपखण्ड स्तरीय जल वितरण समिति
किसान एडवाइजरी कमेटी
खण्डीय स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति
उपखण्ड-तहसील स्तरीय सतर्कता समिति
ब्लक स्तरीय छात्रावास संचालन समिति
खण्ड स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति
पेयजल प्रदूषण की रोकथाम हेतु समिति

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26