Gold Silver

राहुल गांधी के जन्मदिवस पर अरूण बांटेंगे जरूरतमंदों को राशन किट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आमजन की सहायता व राहत प्रदान करने हेतु सरकार की कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ किये जायेंगे। जिसके तहत पहले दिन 18 जून को 5000 जरूरतमंद परिवारों में सूखा राशन किट वितरण अभियान का आगाज युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एंव राजस्थान प्रभारी डॉ पलक वर्मा द्वारा किया जाएगा। दूसरे दिन 19 जून शनिवार को हमारे द्वारा 18 से 44 वर्ग आयुवर्ग के वैक्सिनेसन हेतु रजिस्ट्रेशन में मदद करने का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही राशन वितरण का कार्य भी निरन्तर जारी रहेगा। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी ने कोरोना की विपदा के कारण इस बार भी अपना जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस जनों को आमजन की सहायता हेतु निर्देशित किया है। इसलिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी के आह्वान पर हमने 5000 जरुरतमंद परिवारों में सूखा राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया है क्योकि कोरोनकाल मैं लोगों के आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ा है एंव बहुत से परिवारों के आय स्त्रोत नहीं के बराबर है। अत: ऐसे परिवारों तक राशन वितरण कर राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। वितरण कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी डॉ पलक वर्मा जी उपस्थित रहकर समस्त राहत कार्यो का जायजा लेगी एवं बीकानेर युवा कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा आमजन की मदद हेतु निर्देशन देकर आगामी राहत कार्यो की रूपरेखा तय करेगी।

Join Whatsapp 26