
अवैध डोडा पोस्त से भरी गाड़ी सहित एक जने को किया गिरफ्तार


















बीकानेर। जिले में अवैध डोडा पोस्त का कारोबार चरम पर है आये दिन पुलिस अवैध डोडा पोस्त पकड़ रही है लेकिन तस्कर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। मंगलवार सुबह छत्तरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार से करीब 40 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। छत्तरगढ़ एसएचओ जयकुमार भादू के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में उन्होंने बताया कि रात्रि के समय नाकाबंदी कर रखी थी तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार आई पुलिस ने उसको रोककर तलाशी ली तो उसमें करीब अवैध रुप से 40 किलो अवैध डोडा पोस्त भर रखा था। पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त कर चालक फलौदी निवासी भजनलाल को गिरफ्तार किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |