युवक को शादी कराने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठग लिये - Khulasa Online युवक को शादी कराने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठग लिये - Khulasa Online

युवक को शादी कराने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठग लिये

बीकानेर। शादी कराने का झांसा देकर एक युवक से एक लाख दस हजार रुपए और ज्वैलरी ठगने का मामला सामने आया है।
शादी कराने का झांसा देकर एक युवक से एक लाख दस हजार रुपए और ज्वैलरी ठगने का मामला सामने आया है। घटना सत्तासर निवासी प्रेम सोनी के साथ घटित हुई है। एक महिला और दो दलालों के झांसे में आकर वह शादी करने के लिए मध्य प्रदेश गया था। लेकिन वहां जिस लड़की से मिलाया वह छोटी उम्र की थी। युवक ने फोटो में दिखाई लड़की से ही शादी कराने की बात कही।
तब सोनी को एक ऐसे स्थान पर ले जाया गया, जहां आठ-दस लड़कियां थीं। उसे उनमें से एक लड़की पसंद करने को कहा गया। लेकिन सोनी ने मना कर दिया। इस पर लड़की दिखाने ले गए शख्स ने उसके साथ मारपीट की और रुपए छीन लिए। सोनी को जान बचाकर भागना पड़ा। सोनी ने बताया कि वह दो दलालों के साथ 27 अक्टूबर को मंसोर गया था।
दलाल वहीं रुक गए और उसे एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक पर अकेले भेजा। वह व्यक्ति सोनी को करनेल ले गया। सोनी का कहना है कि शादी का झांसा देकर दलालों ने उससे एक लाख दस हजार रुपए, मंगल सूत्र और एक जोड़ी चांदी की पायल ली थी। अब वापस नहीं लौटा रहे हैं। पीडि़त प्रेम सोनी ने एसपी को इस संबंध में परिवाद देकर आपबीती सुनाई। एसपी ने छत्तरगढ़ एसएचओ को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26