
रोहित गोदारा गैंग के संपर्क में रहने वाला हथियार सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे








खुलासा न्यूज बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के संपर्क में रहने वाले हथियार सप्लायर को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, हाल ही में दो देशी पिस्टल, दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिंदा कारतूस सहित चार आरोपियों को बीछवाल पुलिस व दो आरोपियों को नयाशहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अब नयाशहर पुलिस ने हथियार सप्लायर बृजमोहन सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है जो रोहित गोदारा गैंग के संपर्क में है।
दरअसल, रेंज आईजी ओमप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में अपराधियों एवं गैंगस्टर के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर व सीओ सिटी दीपचन्द के नेतृत्व व सुपरविजन में थानाधिकारी बिछवाल महेन्द्र दत्त, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, हैड कानि. दीपक द्वारा गुप्त सुचना को डवलप करते हुए कार्रवाई करते हुए गजेन्द्रसिह उर्फ कोजूसिंह, विरेन्द्र सिंह उर्फ रामदेव, भंवरसिंह उर्फ सिकू, तिलोकचन्द उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर कब्जा से दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस व एक बोलेरो कैम्पर गाडी बरामद कर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण द्वारा किया गया। प्रकरण में अनुसंधान के क्रम में पूर्व में गिरफ्तार शुदा गजेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, तिलोक चन्द, अजय सिंह चारण तथा कमल कुमार महला को बरामद हथियार ट्रान्सफर करना पाया जाने पर रोहित गौदारा गैंग के सम्पर्क में रहने वाले आरोपी बृजमोहन सिंह शेखावत पुत्र युद्ववीर सिंह निवासी शेखावत कॉलोनी चुरू को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियों को आमने-सामने कर हथियार उपलब्ध करवाने वाले मुख्य आरोपी जो रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य है उनके सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
