
जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की रणजीतपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 16 बीएसएम कबरेवाला निवासी लालुराम पुत्र आशाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी कि मैं और मेरा भांजा 4 बीएमआर निवासी मनफुलराम दोनों भंवराराम के खेत में सरसों निकलवाने के लिए चक 7 बीएमआर गये हुए थे। 31 मार्च की रात को करीब 11 बजे दो जेसीबी व पांच डंपर, दो कैंपर, दो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आये श्रवणराम डेलू, राजाराम डेलू, जयप्रकाश डूडी व शिवप्रकाश डूडी आये, जिनके साथ 30-35 लोग थे। इन सभी ने एकराय होकर जान से मारने की नियत से हमला किया और राजाराम डेलू व जयप्रकाश डूडी के हाथ में पिस्तौल था, जिससे चार गोलियां चलाई। अन्य सभी लोगों के हाथ में लोहे की रॉड व लाठियां थी। हमले में मनफुलराम के सिर में गंभीर चोट आई और आरोपी मृत समझकर छोड़ भाग गये। इस दौरान मैं और भंवराराम बीच बचाव करने व छुड़ाने आये तो आरोपियों ने गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। उसके मैंने मनफुलाराम को बज्जू अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरोपियों की तलाश शुरू की। थानाधिकारी भूपसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर हमला करने वाले आरोपी श्रवण बिश्नोई व मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
