
पानी सप्लाई के दौरान बिजली बंद करवाने के लिए क्षेत्रवार अधिकारी अधिकृत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जल वितरण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद करवाने की आवश्यकता के मद्देनजर विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 30 से 45 मिनट तक बंद करवाने के लिए अधिकृत किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार यह व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार सहायक अभियंता योगिता बरहड़ को नगर उविरा प्रथम, मांगीलाल मीणा को खंड द्वितीय तथा लोचन खत्री को खंड तृतीय के लिए अधिकृत किया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |