क्या आप भी ले रहे है वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन तो आपके लिए यह खबर जरूरी

क्या आप भी ले रहे है वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन तो आपके लिए यह खबर जरूरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में स्टेट और एनआरआई कोटा की सीटों को लेकर अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। इसमें साढ़े 5 साल के बीवीएससी एण्ड एएच डिग्री कोर्स (सत्र 2023-24) के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 से बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गई है। केंद्रीय स्नातक प्रवेश मंडल चेयरमैन प्रो. एपी सिंह ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद बनी नीट (यूजी) 2023 की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को उक्त निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी संघटक एवं सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों में सत्र 2023-24 की प्रवेश आवंटन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस बार NEET एग्जाम की मेरिट के आधार पर ही वेटरनरी कॉलेज में भी एडमिशन हो रहे हैं। नीट की काउंसलिंग भी इन दिनों चल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |