
अपैक्स अस्पताल ने विशाल निशुल्क कैंप का आयोजन किया






बीकानेर। विशाल निशुल्क कैंप का सुभारम्भ उप-महापौर राजेन्द्र पंवार जी एवं अपैक्स हॉस्पिटल के बिजऩेस हेड शौकत अली के सान्निध्य में हुआ। इस नि:शुल्क कैंप मे अपैक्स हॉस्पिटल की तरफ से डॉ सुरेंद्र पूनिया (वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ अखिलेश शेखावत (लप्रोस्कोपिक एवं जर्नल सर्जन) ने अपनी सेवाएँ दी और इस निशुल्क कैंप में 85 मरीजों ने लाभ लिया। अपैक्स हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क जांचे इसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांचो पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया।


