इंडियाज बेस्ट डांसर फेम के मशहूर कोरियोग्राफ र डांसर अमन शाह बाफना स्कूल में विद्यार्थियों से हुए रूबरू - Khulasa Online इंडियाज बेस्ट डांसर फेम के मशहूर कोरियोग्राफ र डांसर अमन शाह बाफना स्कूल में विद्यार्थियों से हुए रूबरू - Khulasa Online

इंडियाज बेस्ट डांसर फेम के मशहूर कोरियोग्राफ र डांसर अमन शाह बाफना स्कूल में विद्यार्थियों से हुए रूबरू

बीकानेर. बाफ ना स्कूल में आज इंडियाज बेस्ट डांसर फेम के मशहूर कोरियोग्राफर डांसर अमन शाह विद्यार्थियों से रूबरू होने के लिए आए। स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि स्कूल कला के क्षेत्र के विभिन्न दिग्गजों से अपने विद्यार्थियों को रूबरू करवाने के लिए समय.समय पर प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में आज मशहूर कोरियोग्राफर डांसर अमन शाह स्कूल आए। स्टूडेंट्स के द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उन्होंने जवाब दिए। एक डांसर में क्या.क्या योग्यताएं होनी चाहिएए उसके बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए मशहूर कोरियोग्राफर डांसर अमन शाह ने कहा कि जिस समय उन्होंने डांस शुरू किया था उस समय उतनी सुविधाएं नहीं थी। वे बिल्कुल अनट्रेंड थे फिर भी उन्होंने अपनी कमजोरियों को हमेशा दूर किया और डांस की हर एक बारीकी को सीखा। अगर किसी में भी डांस का जुनून है तो उसको डांस के बेसिक को सीखना ही होगा क्योंकि डांस के क्षेत्र में भी आजकल कंपटीशन बहुत अधिक हो गया है। अपने आपको शानदार डांसर बनाने के लिए किसी डांस ट्रेनर की मदद लेनी ही होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डांस के साथ उनमें एक्टिंग की भी स्किल है और समय आने पर एक्टिंग के क्षेत्र में भी वे अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि हर एक सफलतम व्यक्ति के पीछे कोई प्रेरणा और कोई आदर्श जरूर होता है। उनका भी आदर्श है लेकिन वे उस आदर्श की कॉपी नहीं करते हैं बल्कि अपने काम को उससे प्ररित होकर कुछ नया करने की हमेशा कोशिश करते हैं जिसको लोग बहुत अधिक पसंद भी करते हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को किसी की भी कॉपी न करने तथा खुद की सोच के आधार पर ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से डॉ वोहरा ने अमन शाह का सम्मान किया तथा स्कूल विद्यार्थियों से रूबरू होने के लिए उनका आभार जताया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26