
RBSE : जयपुर में होने वाली बैठक में हो सकता हैं महत्वपूर्ण निर्णय



RBSE के 10वीं और 12वीं के 21 लाख स्टूडेंट्स को मार्किंग देने से पहले खुद शिक्षा विभाग स्टडी करने में जुट गया है। दरअसल, इस काम के लिए जिन 12 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, उसने उन राज्यों की मार्किंग पॉलिसी की स्टडी करने का निर्णय किया है, जहां मार्क्स दिए जा चुके हैं। अब सोमवार को जयपुर में होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं। इस मीटिंग से पहले सभी सदस्यों को अपना होमवर्क पूरा करना होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने CBSE की नकल करने की सोच को छोड़ने की सलाह दी। स्टूडेंट्स को मार्क्स देने में अभी वक्त लगेगा। माना जा रहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त तक ही बच्चों को पता चल सकेगा कि उनको बिना परीक्षा दिए कितने नंबर सरकार की ओर से दिए गए हैं। CBSE भी 31 मार्च तक ही बच्चों को मार्क्स दे पा रहा है।

