Gold Silver

गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर केस में एक ओर आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से कई हथियार बरामद

खुलासा न्यूज। तीन दिसंबर को सीकर में हुई गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में सीकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में आनंदपाल गैंग के बदमाश शक्तिसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास कई हथियार भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी शक्तिसिंह पर कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। सीकर एसपी करण शर्मा के अनुसार शक्तिसिंह शेखावत (27) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4 पिस्टल, 6 मैगजीन, 1 देशी कट्टा , 12 बोर दुनाली बन्दूक और 104 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी राजू ठेहट हत्यांकाड के बाद से फरार था। जिसे जयपुर के कालवाड़ इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी का काम शूटर्स को उपलब्ध करवाना, गाडिय़ां और लोकल संसाधन दिलवाना था। एसपी करण शर्मा ने बताया कि मामले में यह 24 वी गिरफ्तारी है। मामले में और भी कई बड़े बदमाशों के नाम सामने आए हैं। जिनपर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

Join Whatsapp 26