जलालसर मे मनाया वार्षिकोत्सव : जीवन में लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें – बेनीवाल

जलालसर मे मनाया वार्षिकोत्सव : जीवन में लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें – बेनीवाल

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलालसर मे गुरुवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल थे इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि माता-पिता अपनी कड़ी मेहनत से सन्तान को स्कूलो में पढ़ाई करवाते हैं सरकार के स्तर पर भी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए काम हो रहा है इन्ही सुविधाओं के साथ-साथ आप सभी विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय करते हुए कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करनी चाहिए साथ ही शिक्षकों को भी विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान के लिए हर स्तर पर प्रयास करने चाहिए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार गांव और गरीब के कल्याण के लिए हर स्तर पर काम कर रही है. गांव में शैक्षिक उत्थान को लेकर सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्य इसके उदाहरण है ।

डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर ने बालिका शिक्षा पर ध्यान देने के लिए सभी अभिभावकों से गुजारिश की । साथ में श्री वीरेंद्र जी बेनीवाल पूर्व गृह व परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम में डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर, लतीफ शाह, शिव लाल गोदारा, प्रताप सिंह खिंचिया, वसीम अहमद प्रधानाचार्य जलालसर, प्रधानाध्यापक नजीर खा 4 K.H.M खिंचिया, डॉक्टर हेमलता पशु चिकित्सक जामसर, दिलीप कुमार मेघवाल, जुबेर मोहम्मद शाह पंचायत सहायक जलालसर, मनोज बिश्नोई ग्राम विकास अधिकारी जलालसर,रसूल शाह, जाकिर शाह डीपो होल्डर जामसर, शौकत शाह जलालसर, जोगा राम खिंचिया, केशु सिंह खिंचिया, उपसरपंच जलालसर कमला देवी, वार्ड पंच सावर लाल, माणक पारीक,सतपाल जैन उपसरपंच जामसर, बाली देवी पूर्व सरपंच जामसर सहित समस्त शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |