
राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूणकरणसर में वार्षिक उत्सव और भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन






खुलासा न्यूज
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूणकरणसर में प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लूणकरणसर सरपंच प्रतिनिधि राजूराम सोलंकी वह विशिष्ट अतिथि सारस्वत समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सागरमल सारस्वत सेवा में प्रधानाचार्य रामजीलाल घोड़ेला केसरा राम गोदारा थे। कार्यक्रम की सोमनाथ भादू ने की। इस अवसर पर सागरमल सारस्वत रामजी लाल घोड़ेला ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षण के अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम की आवश्यकता जताई। व्याख्याता रेवंत राम गोदारा पूर्व सरपंच नथीराम सिंवर ने सम्मान समारोह के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रश्न करने का अवसर मिलने व उनकी झिझक दूर होने की जानकारी दी। प्रधान अध्यापक लालचंद थ्योरी ने भामाशाह व अतिथियों का आभार जताया इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। भामाशाह सोनी देवी वह उनके सुपुत्र ने किसना सर के पूर्व सरपंच स्वर्गीय चेतनराम तांवनीया की स्मृति में विद्यालय में कंप्यूटर प्रिंटर देने की घोषणा की। इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ गणेशाराम भादरनाथ मंगेश नाथ खुमाणाराम सारण ख्यालीराम सोनी अध्यापिका सुमित्रा भादू मंजू चौहान जोगिया सन प्रधानाध्यापक नानकराम मनीराम जांगू ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन सिंगर अजय थ्योरी ने की।


