लूणकनसर तहसील में गणतंत्र दिवस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया - Khulasa Online लूणकनसर तहसील में गणतंत्र दिवस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया - Khulasa Online

लूणकनसर तहसील में गणतंत्र दिवस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया

खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का त्योहार लूणकरणसर तहसील में ग्रामीण और कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने पुलिस उप अधीक्षक लूणकरणसर नोपाराम भाखर तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार रामनाथ शर्मा ने पंचायत समिति में विकास अधिकारी लूणकरणसर शीला देवी ने लूणकरणसर ग्राम पंचायत में सरपंच भंवरी देवी उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी और ग्रामसेवक मनदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। ग्रामीण इलाकों में विभिन्न स्कूलों में राजकीय और निजी विद्यालयों में भी हर्ष और उल्लास के साथ पर्व मनाया गया गणतंत्र दिवस का। वहीं ग्रामीण अंचल में शारदा ब्रुसली शिक्षण संस्थान में नोरंग लाल गोदारा ने ध्वजारोहण किया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस बार सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें लूणकरणसर राजकीय बालिका विद्यालय प्रथम स्थान रही। विभिन्न विभागों के कर्मियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें सभी विभाग के कर्मचारी थे। कर्मीको को प्रशस्ति पत्र देकर उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक लूणकरणसर सीबीईओ लूणकरणसर उपसरपंच लूणकरणसर ने सम्मानित किय। गरीब घर की बेटी खोडाला गांव की दिव्यांग बच्ची किरण धतरवाल जो राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय की छात्रा है उसकी प्रतिभा देखकर उपखंड स्तर के अधिकारी मंच पर अपने आप को रोक नहीं पाए और उसके लिए तालियां भी बजाई। उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार पुलिस उप अधीक्षक लूणकरणसर नोपाराम भाखर विकास अधिकारी शीला देवी तहसीलदार मंजू देवी सीबीओ रेवतराम पडिहार उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26