Gold Silver

सगाई टूटने से खफा युवक ने इतनी बड़ी वारदात को दिया अंजाम

बांसवाड़ा. सगाई टूटने से खफ ा एक युवक सहित 5 जनों ने 11वीं में पढ़ने वाली लड़की अपहरण कर लिया। लड़की हॉस्टल में रहती थी। शुक्रवार को परीक्षा देने के लिए निकली थी। तभी बदमाशों ने प्लानिंग कर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने नाकाबंदी की मगर बदमाश पकड़ में नहीं आए। जांच में सामने आया कि युवती का उसके परिवार ने रिश्ता तय किया था। कुछ समय बाद रिश्ता तोड़ दिया। इस बात से खफा युवक और उसके भाई सहित 5 जनों ने वारदात की।

बांसवाड़ा के दानपुर थानाधिकारी एसआई रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाने के एक गांव की लड़की छोटी सरवन हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को परीक्षा के हिसाब से लड़की हॉस्टल से स्कूल के लिए निकली थी। तभी उसके अपहरण की सूचना मिली। पुलिस ने नाकेबंदी कर टीमें बनाईए लेकिन शाम तक लड़की का पता नहीं चला। इस बीच लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी बेटी का घाटीपाड़ा ;जिला प्रतापगढ़द्ध निवासी दिनेश पुत्र शांतिलाल मईड़ा से रिश्ता तय किया था। फिर किसी कारण के चलते रिश्ता टूट गया। इससे खफ ा दिनेश उसके भाई राजू सहित 5 जने टैंपो लेकर पहुंचे और स्कूल जा रही बेटी का अपहरण कर लिया।

बेटी वालों को दिए थे रुपए
मामले में एक नई बात भी पुलिस के सामने आई है। पुलिस ने बताया कि बेटी का रिश्ता तय करने के साथ पीड़ित पिता ने लड़के वालों से कुछ रुपए भी लिए थे। इसके बाद लड़की के पिता ने एकदम से रिश्ता तोड़ने की बात कह दी। रिश्ता टूटने के बाद भी पिता ने लड़के वालों को रुपए नहीं लौटाए। इससे खफा आरोपी दिनेश व परिवार ने वारदात की। पुलिस ने मामला अपहरण में दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।

Join Whatsapp 26