राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट 2023 की घोषणाओ

राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट 2023 की घोषणाओ

लूणकरणसर बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उपखंड, लूणकरणसर में कृषि सामान्य श्रेणी के मांग पत्र जारी कर दिए गए हैं। सहायक अभियंता रामकुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा कि दिसम्बर 2015 के मांगपत्रों को जमा करवाने के पश्चात अब दिनांक 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2018 तक के सामान्य श्रेणी में जमा पत्रावलियों के मांग पत्र जारी कर दिए गए हैं। मांग पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 12 जून 2023 है। बिश्नोई ने बताया कि वर्ष जनवरी 2016 से दिसंबर 2018 तक के कुल 529 आवेदकों के मांग पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ दिव्यांग (विकलांग) कोटे एवं सैनिक कोटे के आवेदकों को निगम नियमानुसार, वरीयता में 3 वर्ष की छूट प्रदान करते हुए 31 दिसंबर 2021 तक के आवेदकों के मांग पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समय पर मांग पत्र जमा करवा कर वरीयतानुसार कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे, जिससे राज्य सरकार द्वारा काफी वर्षों से लंबित कृषि कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने की जो घोषणा की गई है, उनका क्रियान्वयन समय पर चरणबद्ध तरीके से किया जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |