
अवैध नशे पर बड़ी कार्रवाई : दो कारों से जब्त किया अवैध नशा, एक आरोपी को दबोचा



खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। आईजी बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत हर रोज बीकानेर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ की जा रही है। इसी के तहत जामसर पुलिस ने अवैध डोडा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने आईजी बीकानेर कार्यालय के विशेष टीम के इनपुर पर जामसर कस्बे में यह कार्रवाई की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने लग्जरी कार वाक्सवैगन जेटा नम्बर की गाड़ी से 80 किलो डोडा और स्कोडा कंपनी की रेपीड़ कार से 60 किलो अवैध डोडा बरामद किया है। पुलिस ने इसके साथ सिरसा हरियाणा के रहने वाले राजेन्द्र उर्फ चानण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

