Gold Silver

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी की घोषणा, बीकानेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री मेघवाल भी शामिल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली 8 सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया गया। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह,कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 8 लोगों का सदस्य बनाया गया है। जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल को कमेटी की बैठकों में स्पेशल मेंबर के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि कमेटी कानून के मौजूदा ढांचे को ध्यान में रखते हुए देश में एकसाथ चुनाव कराने को लेकर जांच करेगी। इसमें जांच की जाएगी कि लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव एक साथ हो सकते हैं या नहीं। अगर हो सकते है उसके लिए क्या किया जा सकता है। इन सभी बातों पर गहनता से जांच, परख करेगी।

Join Whatsapp 26