सरकारी स्कूलों में इन तारीखों के बीच आयोजित होंगे वार्षिकोत्सव - Khulasa Online सरकारी स्कूलों में इन तारीखों के बीच आयोजित होंगे वार्षिकोत्सव - Khulasa Online

सरकारी स्कूलों में इन तारीखों के बीच आयोजित होंगे वार्षिकोत्सव

ऑनलाइन शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का होगा सम्मान
-प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेंगे पुरस्कार
खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश का शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रोत्साहन एवं प्रतिभाओं को निखारने की कवायद जुटा हुआ है। इस कड़ी में निजी स्कूलों की तर्ज पर राजकीय विद्यालयों में भी वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह-2021 के आयोजन संबंधी निर्देश स्कूल शिक्षा परिषद ने जारी किए हैं। यह आयोजन जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर होंगे। इस आयोजन में राजकीय विद्यालयों के समारोह में भामाशाहों एवं दानदाताओं को ज्ञान संकल्प पोर्टल के बारे में जानकारी देकर विद्यालय विकास के लिए प्रेरित किया जाएगा।
-प्रतिभाओं को निखारने का मौका
पिछले सालों तक प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में निजी की तरह वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नहीं किया जाता था। इससे राजकीय विद्यालयों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में कई बार श्रेष्ठ प्रदर्शन, उच्चतम अंक या विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने के बावजूद प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान से वंचित रह जाते है। इस पर शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की तर्ज पर गत वर्ष से राजकीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का निर्णय किया था।
हर स्तर पर बनेगी आयोजन कमेटियां
इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूरे स्वरूप का स्तर निर्धारण करने के लिए विभिन्न कमेटियां कार्य करेगी। जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर की कमेटियां पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का दायित्व निर्वहन करने के साथ इसके लिए उत्तरदायी भी मानी जाएगी। जिला स्तरीय कमेटी पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे समस्त विद्यालयों में कार्यक्रमों की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी होगी।
-यूं रहेगा बजट प्रावधान
वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह के लिए माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल के स्कूलों के लिए 10 हजार रुपए का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। यदि यह राशि कम पड़ती है तो भामाशाहों से सहयोग लेकर कार्यक्रम का संचालन करवाना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26