Gold Silver

बीकानेर के अनिकेत बिस्सा बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अपकमिंग प्लेयर चुने गये

बीकानेर. भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ की ओर से 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन 24 से 28 फ रवरी तक तमिलनाडू के डिंडीगूल में किया गया। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव पीयूष तिवाड़ी ने अवगत कराया कि उक्त प्रतियोगिता में ग्रुप लीग मैचों में राजस्थान टीम बालक वर्ग में अपराजीत रही। परन्तु प्री.क्वार्टर फ ाईनल के लिए खेले गये क्वालीफ ायर मैच में मेजबान तमिलनाडु से पराजीत हो गयी। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्षन के परिणामस्वरूप राजस्थान टीम में बीकानेर के खिलाड़ी अनिकेत बिस्सा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ अपकमिंग प्लेयर चुने गए। इस अवसर पर राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. राजपाल शर्मा, अध्यक्ष शौकत अली मंसूरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा व बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Join Whatsapp 26