बीकानेर: आईपीएस का बेटा नर्सिग रुम में फरमा रहा था आराम, नर्सिग कर्मचारियों ने जताया एतराज, गुस्से मे कर्मचारियों के साथ की मारपीट देखे वीडियों - Khulasa Online बीकानेर: आईपीएस का बेटा नर्सिग रुम में फरमा रहा था आराम, नर्सिग कर्मचारियों ने जताया एतराज, गुस्से मे कर्मचारियों के साथ की मारपीट देखे वीडियों - Khulasa Online

बीकानेर: आईपीएस का बेटा नर्सिग रुम में फरमा रहा था आराम, नर्सिग कर्मचारियों ने जताया एतराज, गुस्से मे कर्मचारियों के साथ की मारपीट देखे वीडियों

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सोमवार देर रात को उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब आईपीएस देवेन्द्र बिश्नोई का बेटा नर्सिग रुम में आराम फरमा रहा था। इसको लेकर नर्सिग कर्मचारियों ने एतराज जताया कि बिश्नोई के बेटे ने कर्मचारियों को पुलिस के धौंस जताते हुए उनसे उलझ गये और उनके साथ मारपीट करने लगे। जानकारी के अनुसार आरएसी थर्ड बटालियन के कमांडेंट देवेंद्र बिश्नोई की मां की तबियत खराब होने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान देर रात बिश्नोई के बेटे और बेटे की पत्नी नर्सिंग रूम में आराम कर रहे थे। इसी दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने ऐतराज जताया। दोनों पक्षों के बीच यहीं से विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के फोटोग्राफ्स भी लिए गए। मामला इतना बढ़ गया कि सुबह से ही अस्पताल के नर्सिंगकर्मी आंदोलन पर उतारू हो गए। धरना और प्रदर्शन कर रहे नर्सिंगकर्मियों ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर भी सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए। उधर, नर्सिंग स्टॉफ का कहना है कि पुलिस अधिकारी के परिवार से होने के कारण उन पर अनुचित दबाव बनाया गया। ये लोग बाद में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो उन्होंने भी विवाद निपटाने के बजाय सबूत मांग लिए। इससे नाराज सभी नर्सिंगकर्मी आंदोलन पर उतारू हो गए। अस्पताल के मुख्यद्वार के पास ही धरने पर बैठ गए। इन लोगों ने काम पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में रात को सदर थानाधिकारी खुद मौके पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया। इसके बाद भी हालात सुबह तक बिगड़ते चले गए। अब सभी नर्सिंग कर्मचारी एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। नर्सिंग कर्मचारी नेता श्रवण कुमार वर्मा का कहना है कि पुलिस अधिकारी का दबाव डालकर मामले को दबाया जा रहा है, जबकि रात को नर्सिंग कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। आईपीएस अधिकारी देवेंद्र बिश्नोई के बेटे अभिविश्रुत बिश्नोई ने नर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराने का परिवाद सदर पुलिस को दिया है, वहीं नर्सिंगकर्मियों ने अभिविश्रुत सहित अन्य पर मामला दर्ज कराने का परिवाद दिया है। खबर लिखे जाने तक नर्सिगकर्मी धरने पर बैठे है।

नर्सिगकर्मियों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
नर्सिकर्मियों ने बताया कि आईपीएस ने अपने पॉवर का इस्तेमाल करते हुए उनके डियूटी लगा रखी है जिनकी डियूटी नहीं थी उनको भी डियूटी पर लगा रखा है पीबीएम प्रशासन भी हमेशा रसूखदारों को साथ देता आया है। एक नर्सिगकर्मी ने बताया कि रात के समय जब विवाद हुआ तो महिला कांस्टेबल ने महिला नर्सिगकर्मी सुमन की चोटी पकडक़र उसको फर्श पर घसीटा तथा उसके साथ मारपीट की तथा कुछ पुरुष नर्सिगकर्मियों के साथ पुलिस कांस्टेबल व आईपीएस के बेटे ने इतने बुरी तरह से पीटाई की वह अपनी जान बचाकर छत्त से कूदकर भागना पड़ा।


क्या पीबीएम में रसूखदारों का है बोलबाला
कई बार सुनने में आता है इस वार्ड में मत जाना इस वार्ड में कोई वीआईपी भर्ती है ऐसा क्यों पीबीएम अस्पताल सभी मरीजों के लिए बनी है वहां पर कोई रसूखदार नहीं होता है लेकिन रसूखदारों में राजनैति से जुड़े लोग बड़े धन्नासेठ व पुलिस व अन्य विभाग में तैनात अधिकारी अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए पीबीएम प्रशासन पर दबाब बनाता है कि उनके परिवार को वीआईपी इलाज दिये जाये अलग से उनके लिए 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहते है और तो और 10 से 15 तक नर्सिगकर्मी लगा देते है उनकी सेवा। बेचारे क्या करे उनको तो नौकरी करनी है वह यह पीड़ा चुपचाप सहन करते नजर आते है। जब शहर के किसी रसूखदार के परिजन पीबीएम अस्पताल जाते है तो प्रशासन के अधीक्षक सहित इलाज से जुड़े सभी डॉक्टर मरीज पहुंचने से पहले अलर्ट मोड़ पर रहते है। वो ही अगर कोई आम नागरिक जाये तो पीबीएम प्रशासन उसकी तरफ झांका कर भी नहीं देखता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26