बीकानेर में शर्मनाक घटना, पूनरासर बालाजी महाराज की मूर्ति चोरी, माहौल हुआ खराब - Khulasa Online बीकानेर में शर्मनाक घटना, पूनरासर बालाजी महाराज की मूर्ति चोरी, माहौल हुआ खराब - Khulasa Online

बीकानेर में शर्मनाक घटना, पूनरासर बालाजी महाराज की मूर्ति चोरी, माहौल हुआ खराब

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मंदिरों, मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ रहे है एवं इससे क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत होने के कारण क्षेत्र में माहौल भी तनावग्रस्त हो रहा है। क्षेत्र के गांव देराजसर, कुनपालसर आदि में जहां पहले ही ऐसी घटनाएं हो चुकी है वहीं अब ऐसी ही घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में होने के बाद कस्बेवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बिग्गाबास, वार्ड 14 में चेतनराम, रेवंतराम मूंधड़ा कुंए पर 70 वर्ष पूरानी पूनरासर बालाजी का मंदिर बना हुआ है एवं इस मंदिर में प्राचीन देवली की पूजा प्रतिदिन पुजारी राजकुमार देराजसरी करते आ रहें है। गत बुधवार 21 अक्टूबर को वो मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर में स्थापित प्राचीन देवली वहां नहीं थी। मंगलवार रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने ढाई फिट लंबी एवं डेढ फिट चौड़ी प्राचीन देवली को चोरी कर लिया। मूर्ति पर 70 वर्षों से लगातार तेल, सिंदूर चढ़ाया जा रहा था एवं इस कारण सिद्ध मूर्ति के गायब होने के बाद मौहल्ले में रोष बढ़ गया है। लगातार तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो रविवार को भाजयुमो मंडल अध्यक्ष भवानीप्रकाश तावणियां, विकास वर्मा, अमित पारीक आदि ने पुजारी राजकुमार देराजसरी के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है। युवाओं ने मूर्ति चोरी के कारण धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए शीघ्र अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर मूर्ति को पुनर्स्थापित करवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26